जमुई, जिलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, शिक्षा, जन स्वास्थ्य, राजस्व सहित सरकार के साथ निश्चय योजना से जुड़े मामलों के त्वरित गति से निष्पादन एवं आम जनता को पारदर्शी तरीके से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार जिले का भ्रमण किया जा रहा है। गौरतलब है कि अपने पदस्थापन के केवल एक माह के अंदर जिलाधिकारी के द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनों तक पहुंचाने एवं उनका पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा कई आमूल चूल परिवर्तन किए गए हैं।
राजस्व के क्षेत्र में जिलाधिकारी के द्वारा जमुई जिले के सभी अंचलों के हल्कों में शिविर लगवा कर राजस्व से संबंधित मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज, म्यूटेशन एवं भू लगान की वसूली हेतु सभी अंचलों में शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया है जिससे लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने परिमार्जन के प्रक्रिया से आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब आम जनता यूपीआई एवं रुपए कार्ड से भी लगान जमा कर सकते हैं। अतिक्रमण वाद के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया है।
क्षेत्र निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा समाज के कमजोर तबके को राशन कार्ड की उपलब्धता करने, साफ पेयजल की उपलब्धता करने एवं आवास का लाभ पहुंचाने हेतु जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आधार पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा संबंधित प्रखंडों में लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि जमुई जिला अंतर्गत नल जल से संबंधित शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जमुई के द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित करवा कर संचालित कराया गया है जिसका मोबाइल नंबर 854428750 है, जहां आम जनता अपने शिकायतों को पंजीकृत करवा कर उनका प्राथमिकता के आधार पर निदान पा सकते हैं। शिकायतों के तुरंत निष्पादन हेतु कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया है।पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को सुदृढ़ बनाने एवं आम जनों को उनका लाभ पहुंचाने हेतु पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है जो शीघ्रता शीघ्र सुचारू रूप से कार्यरत होगा ताकि आम जनों को सुदूर प्रखंड कार्यालय जाने से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
ज्ञातव्य हो कि तेज तर्रार एवं ऊर्जावान जिलाधिकारी राकेश कुमार के कुशल दिशा निर्देश एवं सख्त मॉनिटरिंग के कारण जिले के विकास के सभी आयामों में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं जिससे जमुई जिले के नक्सली क्षेत्र में निवास करने वाले आम जनों के बीच जिला प्रशासन का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है एवं क्षेत्र के युवाओं तथा आम जनों के बीच सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है।
बातचीत के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले के आम जनता को जागरूक करने एवं नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर नकेल कसने हेतु उनके द्वारा खाद्य संरक्षा पदाधिकारी जमुई एवं माप तौल निरीक्षक जमुई के माध्यम से लगातार दुकानों पर छापेमारी कराई जा रही है तथा पिछले दिनों एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्रवाई भी की गई।
डीएम राकेश कुमार के द्वारा सख्त लहजे में कहा गया कि जमुई जिले में किसी प्रकार के अवैध एवं गैर जिम्मेदाराना कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने सभी आमजनों से अपील किया है कि वे जागरूक रहकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ अवश्य लें ताकि जमुई जिला उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर होता रहे।