जमुई , डीएम राकेश कुमार के द्वारा जमुई प्रखंड स्थित जनता उच्च विद्यालय सतायन में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम अंतर्गत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों को शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लाभान्वित होकर शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर की पढ़ाई प्राप्त करने तथा भविष्य उज्जवल बनाने हेतु संबोधित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित अभिभावकों के द्वारा सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो एवं चलाई गई योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु संबोधित किया गया एवं फीडबैक प्राप्त किया गया।
वही संवाद के मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही है मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना इत्यादि सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित अभिभावकों से संवाद किया गया एवं बच्चों को शिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जमुई, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जमुई, उच्च विद्यालय सतायन के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।