जमुई, बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन द्वारा जमुई जिले के चिन्हित बालू घाटों पर एक बार फिर बालू उत्खनन की स्वीकृति दी गई है। जिसके बाद जिले के सभी चिन्हित बालू घाटों पर बालू का उत्खनन कार्य जारी हो चुका है। जिसके बाद संवेदक द्वारा नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है। बालू घाटों के संवेदक द्वारा ट्रकों पर बालू की ओवरलोडिंग और वैध चालान के बिना बालू के परिवहन की शिकायत पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए अलग-अलग जगहों पर चेक प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया था।
बीती रात देर रात्रि जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने लक्ष्मीपुर थाना के निकट स्थित चेकप्वाइंट का निरीक्षण किया। चेकप्वाइंट पर नियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर पाए गए। जिसके बाद उन्होंने चेकप्वाइंट पर दो ट्रकों की जांच किया। जांच में दोनों वाहनों में वैध चालान पाया गया और ना ही बालू की ओवरलोडिंग पाई गई। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अवैध उत्खनन को रोकने के लिए एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न जगह पर चेकप्वाइंट बनाकर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है, ताकि बालू लदे वाहनों के सही प्रकार से जांच हो सके। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जितने भी जगह से ज्यादा मात्रा में बालू लदी गाड़ियां निकलती हैं वहां पर सतत रूप से जांच किया जाए। अवैध रूप से बालू के परिवहन और ओवर लोडिंग की जांच कर नियमानुसार वाहनों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट