जमुई, ग्रामीण विकास विभाग अभिकरण द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन का दिशा निर्देश प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पटना बिहार द्वारा दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में दो जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम का आगाज जिला में 10 अक्टूबर से किया जायेगा और 28 दिसंबर को समाप्त होगा। जनसंवाद कार्यक्रम का पहला कार्यक्रम लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया पंचायत के ग्राम बेला खैरिया स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में 10 अक्टूबर को सुबह 10:30 में निर्धारित किया गया है।
जन संवाद कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लेने बीती देर रात जिलाधिकारी राकेश कुमार लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया स्थित बेला खैरिया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद पदाधिकारी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को करना और आम जनों से सुझाव प्राप्त करते हुए पारदर्शी तरीके से सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करना है। उन्होंने आगे बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में जिला स्तर के सभी विभागीय पदाधिकारी, प्रखंड समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद होकर प्रखंड की जनता से जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही जन संवाद कार्यक्रम स्थल पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों का स्टॉल और कैंप लगाया जाएगा जिससे प्रखंड की जनता सरकार द्वारा चलाए जा रहे, सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो सके। निरीक्षण के दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार के साथ उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मीपुर, अंचल अधिकारी लक्ष्मीपुर एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट