जमुई,जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले के प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाकर दिव्यांगों को निशुल्क सहायता उपकरण मुहैया कराया गया. जिले के सभी प्रखंडों में जिला प्रशासन द्वारा 100 से ज्यादा दिव्यांगों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराया गया. जमुई प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह स्वयं मौजूद होकर 18 दिव्यांगों को सहायता उपकरण का वितरण किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा की पहले से चयनित पूरे जिले में एक सौ से ज्यादा दिव्यांगों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराया गया है. जिले में सभी दिव्यांगों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे के बाद जल्द ही जिले के शत प्रतिशत दिव्यांगों को जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने मौके पर मौजूद पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि अगर आपके पंचायत में कोई दिव्यांग है, तो उनकी भी सूची जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराएं.कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले विकास मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी विकास मित्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोग का समाज को बेहतर बनाने के लिए दहेज प्रथा के खिलाफ, अशिक्षा, शराबबंदी एवं जन-जागरूकता को लेकर आपका कार्य सराहनीय है.
जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान शराब के सेवन से परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शराब के सेवन से व्यक्ति का नैतिक सामाजिक और आर्थिक पतन हो जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की शराब का ना तो सेवन करें ना ही किसी को सेवन करने दें. जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शराब का सेवन न करने को लेकर शपथ दिलवाया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास समेत दर्जनों वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट