जमुई, राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में जिले में शराब बंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए डीएम राकेश कुमार द्वारा कई मद्य निषेध चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोनो चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के कर्मी मौजूद नहीं थे। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए चेक पोस्ट से नदारत रहने वाले मद्य निषेध के कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में चिन्हित कर शराब कारोबारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में जिले में अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने मौके पर मौजूद मद्य निषेध के अधिकारियों को झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाकों के चेक पोस्ट पर सजग और चौकस रहने का निर्देश दिया और जिले में तेजी से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई कर अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए निर्देशित किया।
महात्मा गांधी के जयंती के उपलक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गांधी शराब सेवन के विरोधी थे। महात्मा गांधी ने कहा था, कि शराब और नशीली पदार्थों की बुराई कई मायनों में मलेरिया आदि से होने वाली बुराई से कहीं ज्यादा बदतर है, क्योंकि, जहां ये केवल शरीर को नुकसान पहुंचाती है, वहीं ये शरीर और आत्मा दोनों को नुकसान पहुंचाती है। उनके विचारों का अनुसरण करते हुए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। ना ही शराब का सेवन करें और ना ही किसी को शराब का सेवन करने दें। अगर कोई शराब की बिक्री करता है या सेवन करता है, तो उसकी सूचना मद्य निषेध विभाग और पुलिस प्रशासन को दें, ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में बताया कि जिले में शराबबंदी कानून का पूर्णता पालन कराया जाएगा।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट