Jamui – बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा मांझी टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस भीषण अगलगी में मकान के साथ घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया। हादसे में घर के बाहर खूँटे से बंधी बकरी, सुअर और मुर्गियां भी जिंदा जल गईं। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चापाकल और कुएं के पानी से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। पीड़ित की पहचान डाढ़ा गांव निवासी राजशे मांझी और जग्गू मांझी पिता खिरो मांझी के रूप में हुई है। पीड़ितों ने बताया कि घर के सभी सदस्य खेत में गेहूं की कटाई के लिए गए थे तभी अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस अगलगी में चारपाई, बिस्तर, राशन, कपड़े, बर्तन, और घरेलू जानवर सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया।
पीड़ित मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे,अब आग लगने से खाने-पीने के सामान तक की समस्या उत्पन्न हो गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य सुमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। वहीं अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि डाढ़ा गांव में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। यदि पीड़ित लिखित आवेदन देते हैं, तो मामले की जांच कर उचित सहायता दी जाएगी।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.