Jamui, पंचायत भवन बनाने को लेकर सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में कई राउंड गोली चली है। फायरिंग में एक महिला के हाथ में गोली लगी है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गोखुला फहतेपुर पंचायत मुख्यालय गोखुला गाँव मे नए पंचायत भवन बनाने के स्थान पर जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान देर रात अज्ञात अपराधियों ने लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग गाँव की ओर कर दी। इसी दौरान ठाकुर बड़ी की सीढ़ी पर बैठी गोखुला गाँव निवासी विमल सिंह उर्फ़ बबुआ सिंह की पत्नी को गोली हाथ मे लग गयी। वही आनन फानन मे घायल महिला को जमुई ले जाया गया। जहाँ से चिकिसाको ने बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
गोली बारी की घटना से गोखुला गाँव के आक्रोषित ग्रामीणों ने सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग गोखुला मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह सडक को जाम कर दिया। जाम की सूचना पा कर मौके पर सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चंद्रदीप थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम लछुआड़ थाना अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह पहुँच कर लोगो को समझाने का काफ़ी प्रयास किया परन्तु जाम नहीं हटाया गया आक्रोषित ग्रामीण ने सिकंदरा अंचलधिकारी कृष्ण कुमार सौरभ पर लापरवाही का आरोप लगया साथ ही उन्हें जाम स्थल पर पहुंचने की मांग पर अड़े रहे।
सिकंदरा से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट