बरहट -मौसम के बदलाव के साथ मौसमी बीमारियां भी दस्तक दे रही है।इसकी चपेट में छोटे बड़े सभी आ रहे हैं।इन मौसमी बीमारियों में आई फ्लू अब बच्चों एवं बड़ों को अपनी चपेट में ले रखी है।अब इन बीमारियों से स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं।इन बच्चों में कस्तूरबा विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय नौआमारण के बच्चे शामिल हैं।इन बीमारियों से बच्चों की आंखें सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। आंखें गुलाबी हो जाती है तो उससे निरंतर पानी गिरते रहता है।यह वायरस इतना खतरनाक होता है कि वैसे बीमार आंखों को देखने मात्र से वह दूसरे को प्रभावित कर देता है।इन बीमारियों की चपेट में दर्जनों बच्चे आ चुके हैं। स्कूली बच्चों के प्रभावित होने के कारण दूसरे बच्चे उनके पास बैठना नहीं चाहते। जागरुक अभिभावक तो अपने बच्चों को चश्मा देकर स्कूल भेजना शुरू कर दिए हैं।
बीमारियों की दस्तक के साथ ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा एक टीम बनाकर नवोदय तथा कस्तूरबा विद्यालय का दौरा कर बच्चों के बीच आई ड्रॉप का वितरण कर उससे बचाव का तरीका बताया गया।इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा सुशील कुमार कहते हैं कि इससे बचने का सरल उपाय चश्मा लगाना तथा डायरेक्ट आई कांटेक्ट नहीं करना है। उन्होंने पीड़ित लोगों को साफ पानी से हाथ तथा आंख धोते रहना बताया है। उन्होंने कहा कि यदि फ्लू से पीड़ित लोग आईसोलेट हो जाते हैं तो अति उत्तम है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट