झाझा-झाझा थानाक्षेत्र अंर्तगत झाझा बोड़वा मुख्य मार्ग स्थित कावर मोड़ के पास तीन घरवा के पास रविवार की देर शाम ट्रेक्टर की चपेट मे आने से ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुई थानाक्षेत्र क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी श्यामसुंदर साह के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार श्यामसुंदर साह अपने ट्रेक्टर से पैरगाहा में सामान अनलोड करके वापस अपने घर लौट रहा था कि तभी तीनघरवा के पास पहुंचते ही चालक अपना नियंत्रण ट्रैक्टर पर से खो बैठा और अपना ट्रैक्टर लिये सड़क किनारे एक नाले में जा फंसा। जिसके बाद चालक ट्रैक्टर के नीचे गिरकर जा दबा, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ट्रेक्टर सड़क पर पलटा देखकर ट्रेक्टर के नजीक जाकर देखा तो उसके नीचे चालक का दबा पड़ा हुआ था। जिसके बाद गांव में चारो तरफ हल्ला हुआ और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट
ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस