Jamui– 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से परिचालन शुभारंभ करेंगे। जिसको लेकर जमुई रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसको लेकर लगातार रेलवे के अधिकारीयों का जमुई रेलवे स्टेशन पर आना जाना लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, सीनियर डीओएम अनन्या स्मृति, सीटीएम सुशील कुमार कार्यक्रम के तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान कई प्रकार का कमी पाई गई, जिसे देख डीआरएम ने नोडल अधिकारी सहित कई रेल अधिकारी को फटकार लगाई।
उन्होंने नोडल अधिकारी को जमुई स्टेशन पर नहीं देख मोबाइल से कॉल करके अभिलंब जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कैंप करने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशन परिसर में लाइटिंग व सजावट करने का भी निर्देश दिया ।उन्होंने यात्री सेड में पंखा नहीं लगे रहने पर भी नाराजगी जताई। मौके पर उन्होंने बताया कि शुभारंभ के दिन जमुई स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 10 मिनट के लिए होगा। उस दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन पर दो बजकर 42 मिनट पर आएगी और 2 बजकर 52 मिनट पर हावड़ा के लिए खुलेगी। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सांसद चिराग पासवान, विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से चलकर छह घंटे 20 मिनट में हावड़ा पहुचेगी। शुभारंभ के दिन लोगों को सेल्फी लेने की भी छूट दी जाएगी। तथा सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते हैं। इस दौरान स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट