बरहट -मलयपुर थाना क्षेत्र के कर्मन पहाडी के समीप मियां आहार में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया।व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी नारायण मांझी पिता भरोसी मांझी बताया जाता कि आसपास खेल रहे दो बच्चों की नजर जब डूब रहे व्यक्ति पर पड़ी तो वे लोग शोर मचाते हुए गांव की ओर गए। तब आसपास के दर्जनों युवक आहर में उतर उक्त व्यक्ति की तलाश करना शुरू किया किंतु उसे नहीं ढूंढ पाया। ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी अंचलअधिकारी रणधीर प्रसाद एवं मलयपुर थानाध्यक्ष वीर भद्र सिंह को दे उक्त व्यक्ति को ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाने की अपील की। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी एवं मलयपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और देर शाम तक गोताखोरों से उक्त व्यक्ति का तलाश कराई। किंतु देर शाम हो जाने की वजह से गोताखोर भी उसे ढूंढ नहीं पाए। विवश हो गोताखोर भी अंधेरा हो जाने के कारण आहर से निकल गए। समाचार संप्रेषण तक व्यक्ति को आहर से नहीं निकाला जा सका है।
मौके पर अंचलअधिकारी रणधीर प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा तालाब में एक व्यक्ति डूब जाने की सूचना दिया। तैराकी ट्रेनरों को बुलाकर आहार देर संध्या तक खोजबीन करवाया गया किंतु कुछ पता नहीं चल सका।रविवार सुबह से ही गोताखोर द्वारा तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट