सोनो (Jamui), मादक पदार्थों का सेवन मानव समाज के लिए अभिशाप है। वर्तमान परिदृश्य में समाज में रहने वाले अधिकांश युवा मादक पदार्थों सहित नशे की चपेट में आ रहे जो कहीं ना कहीं उनके शारीरिक और मानसिक विकास के साथ सामाजिक विकास में भी अवरोध उत्पन्न कर रहा। चरकापत्थर थाना अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल की 16 वी बटालियन के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान रैली का आयोजन किया। एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और उनकी टीम ने नैनीपत्थर, घोटारी और चरैया में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों शारीरिक और मानसिक क्षति के बारे में लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही अपने आस-पड़ोस और परिवार के सदस्यों को नशे की लत से दूर करने की विशेष एतिहाद बताए गए। सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के मार्ग पर एसएसबी सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती रही है। जिसका उद्देश्य समाज के लोगों का विकास कर उन्हें प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करना है। नशा मुक्त भारत अभियान रैली में सैकड़ों की संख्या में युवा, ग्रामीण, बुद्धिजीवी सहित एसएसबी जवानों ने भाग लिया।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट