पत्नी ने बच्चे की मुंडन के लिए जमा कर रखी थी 50 हजार रुपये
जमुई, सिकंदरा यूँ तो कहा जाता है की पति पत्नी एक दूसरे के हर दुख सुख में साथी होती है। इतना ही नहीं पत्नी पति की हर प्रताड़ना को भी झेलती है लेकिन इससे अलग सिकंदरा थानाक्षेत्र के मिर्जागंज गांव में शराबी पति को शराब पीने से रोकना एक पत्नी को भारी पड़ गया। शराब के लिए पैसे नहीं देने से नाराज सनकी शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलावस्था में उसे अस्पताल नहीं ले जाकर पति ने उसे उसका मायका लछुआड़ पहुंचाकर फरार हो गया। तत्पश्चात मायके वालों द्वारा ईलाज के लिए उसे सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सक द्वारा नाजुक स्थिति देख उसे जमुई रेफर कर दिया गया।इस बाबत पीड़ित महिला का मायके के स्वजनों ने बताया कि ग्राम मिर्जागंज निवासी सकिन्द्र चौधरी शराब पीने का आदि है। शनिवार सुबह उसने पत्नी शोभा देवी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। शोभा ने मना किया तो सकिन्द्र ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बेरहमी से की गई पिटाई में उसके नाजुक स्थानों में चोट आने की वजह से वह घायल हो गई। जिसके बाद पति पत्नी के रिश्ते को तार तार करते हुए सनकी पति द्वारा उसे ईलाज नहीं कराकर मायके में लाकर छोड़ दिया गया। बताया कि पति के शराबी रहने के कारण महिला किसी तरह पैसे बचा बचाकर अपने बच्चे के मुंडन के लिए 50 हजार रुपए जमा की थी। जमा रुपये को प्रायः शराब पीने के लिए मांगा जाता था, नहीं देने पर अंततः उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस संबंध में सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। यदि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया जाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिकंदरा से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट