जमुई, पूरे जिले में भीषण ठंड और शीतलहर की शुरुआत हो गई है। जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार से ही कोहरे का दौर जारी है। लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए, डीएम राकेश कुमार द्वारा कक्षा आठवीं तक की सभी कक्षाओं को 16 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आठवीं क्लास तक के बच्चों के कक्षाओं का संचालन नही होगा। निजी और सरकारी विद्यालयों में वर्ग 9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। सभी विद्यालयों में शिक्षक बने रहेंगें और लंबित कार्य पूर्ण करेंगें।