Jamui -शनिवार को बरहट थाना क्षेत्र से अपह्रत एक युवक को पुलिस ने मात्र 2 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुगवामहुआ गांव निवासी प्रताप कुमार दास पिता सुधीर दास लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिन्वेरिया गांव निवासी सुबोध कुमार यादव पिता सिंघो यादव और विकास कुमार पिता मूषण यादव के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
जंगल में युवक को रखा गया था बंधक
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि सुगवामहा गांव के पास जंगली इलाके में एक युवक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती की मांग की जा रही थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। इस टीम में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
घायल अवस्था में युवक मिला, तीन अपराधी दबोचे गए
SIT ने गांव के आसपास सघन सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान घायल अवस्था में अपहृत युवक गौतम कुमार उर्फ पप्पू निवासी दुमका, झारखंड को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शनिवार को सूचना मिली थी कि एक युवक को अगवा कर बरहट क्षेत्र के जंगल में रखा गया है और फिरौती मांगी जा रही है। टेक्निकल इंटेलिजेंस टीम की मदद से विभिन्न मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर युवक का पता लगाया गया।
साइबर क्राइम से जुड़ी थी मुलाकात
जांच में सामने आया कि अपहृत गौतम भी धनबाद और दुमका में साइबर अपराध से जुड़ा हुआ था। अपराधियों से उसकी मुलाकात इसी काम के दौरान हुई थी। अपराधियों ने गौतम को बहला-फुसलाकर दुमका से बुलाया और बरहट लाकर बंधक बना लिया। फिर उसके परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। गौतम करीब 6 से 7 घंटे तक अपराधियों के कब्जे में रहा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोनू नामक युवक ने फोन कर गौतम को दुमका से जमुई बुलाया था। उसी के बुलावे पर गौतम जमुई आया था। जिसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया। फिलहाल चार से पांच अन्य अपराधी जंगली इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.