अव्यवस्था को देखकर हेड मास्टर और DEO की जमकर क्लास लगाई
जमुई, शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक निरीक्षण के लिए एक दिवसीय यात्रा पर जमुई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग के सचिव के साथ जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह, शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे। अपर सचिव केके पाठक ने सबसे पहले गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर स्थित मिडिल स्कूल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शौचालय, रसोई, समेत सभी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया। केके पाठक ने हेड मास्टर को चेताते हुए कहा कि स्कूल को रोजगार केंद्र नहीं बनने दिया जाए। वही स्कूल के खेल के मैदान में नए भवन बनते देख भड़कते हुए तुरंत भवन निर्माण पर रोक लगाने कर निर्देश दिया।
अपर सचिव केके पाठक गिद्धौर प्रखंड के ही मोहली गढ़ स्थित मिडिल स्कूल में समुचित बेंच डेक्स और क्लासरूम होते हुए भी बच्चों को फर्श पर बैठा देख कर हेड मास्टर की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही उन्होंने हेड मास्टर को कहा कि पागल मत बनाइए, बारिश का बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने मौके पर ही हेड मास्टर का वेतन काटने का आदेश दिया। झाझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढिबा के स्कूल भवन के कमरे में पुआल और अतिक्रमण को देख अपर मुख्य सचिव स्कूल के प्रभारी और शिक्षा पदाधिकारी पर भड़के और साफ तौर पर कहा कि आपका वेतन बंद किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव के के पाठक स्कूल के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की अच्छी चीजों को देख जहां एक तरफ उन्होंने शिक्षकों को शाबाशी दी वहीं दूसरी तरफ बदइंतजामी और कुव्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत भी दी। अपर सचिव ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां बना रहे नए भवन का जायजा लिया। इसके अलावा केके पाठक द्वारा जिले के गिद्धौर और झाझा प्रखंड के कई स्कूलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। केके पाठक के आगमन से पूरे जिले के स्कूलों के शिक्षकों के बीच दिनभर हड़कंप मचा रहा।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट