Jamui , झाझा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढिबा गांव में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक घर के बाहर 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुगनी देवी का शव बरामद हुआ। मृतिका की पहचान स्वर्गीय जुगल यादव की पत्नी सुगनी देवी के रूप में हुई है, जो अपनी मंझली बेटी के घर रह रही थीं। पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
स्वजनों से पूछताछ के दौरान पता चला की सुगनी देवी अपनी नातिन की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये एक पोटली में रखकर बरामदे में सो रही थीं। सुबह उनका शव घर के बाहर पड़ा मिला। स्वजन ने बताया की नकदी के साथ-साथ उनके दोनों हाथों से चांदी के कंगन भी गायब हैं। शव की जांच में महिला के सिर और हाथ पर धारदार हथियार से वार के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। स्वजनों से पूछताछ के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। गांव में इस घटना के बाद भय का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि बुजुर्ग महिला की इस तरह निर्मम हत्या क्यों और किसने की। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.