बरहट – नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खिलाफ संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार राज्य इकाई के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया।तथा अपने मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार को हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपा है।धरना प्रदर्शन कर रहे प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार राव ने कहा कि नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली लाकर सरकार शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया है।
सरकार चुनाव के वक्त वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान सेवा शर्त देगी। सरकार अब सत्ता में आया है तो अपने वादे से मुकर रही है। जो कहीं से उचित नहीं है। सरकार अगर शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं करती तो जातीय जनगणना कार्य का बहिष्कार करते हुए आगे रणनीति तय कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव ने अपने वक्तव्य कहा कि सभी शिक्षकों को पिछली रणनीति को याद दिलाई एवं एकजुट रहने की अपील किया । भाई धरना प्रदर्शन में सभी शिक्षकों ने सुर में सुर मिला कर जनगणना कार्य का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। धरना प्रदर्शन में शिक्षिका कुंती कुमारी, श्वेता कुमारी,किरण कुमारी, शिक्षक विपिन कुमार आर्य ,अवधेश कुमार, राजेश कुमार चंद्रवंशी शिशिर कुमार ,पवन कुमार राव ,रविंद्र मंडल, उदय प्रकाश ,पवन पटेल, मुकेश कुमार ,जमील उद्दीन अहमद,कलीमुद्दीन अंसारी विनोद कुमार सिंह रामाकांत सिंह अवनीश कुमार राव, प्रमोद कुमार , सूबोद यादव केशव कुमार सिंह मनीष पांडे के बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।