सोनो, जीविका जमुई के सौजन्य से सोनो प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, सोनो में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में युवाओं के नियोजन हेतु 16 कंपनिया शामिल हुईं। मेले का विधिवत उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहम्मद मोइउद्दीन, एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय कुमार के द्वारा रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जीविका जमुई के द्वारा सोनो प्रखंड में यह 24वां रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले का संचालन रोजगार प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी एवं सामुदायिक समन्वयक देवरतन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रोजगार मेले में हजारों की संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे थे। मेले में 846 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। वहीँ 496 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत ऑफर लेटर दिया गया। 57 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाई एवं 146 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई के द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
प्रखंड प्रमुख शिला कुमारी एवं सोनो अंचल अधिकारी राजेश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक , वीरेन्द्र शर्मा, हरिकांत कुमार, सुनीता कुमारी, गणेश कुमार गुंजन, अमरेन्द्र कुमार, बीपीएम् झाझा सुजीत कुमार, बीपीएम् जमुई सदर स्वीटी कुमारी, यंग प्रोफेशोनल शालिनी कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक धरमवीर कुमार, मनीष चंचल, सामुदायिक समन्वयक देव्रतन कुमार, राजीव कुमार, वेऊँ कुमार, संतोष कुमार, सिधेश्वर सव, शम्भू कुमार, श्रवण कुमार, विवेक कुमार, आशीष कुमार, पिंटू कुमार एवं कैडर्स और जीविका दीदियाँ मौजूद थी।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट