जमुई के युवाओं के लिए यूथ आईकॉन हैं जिलाधिकारी, सेल्फी लेने की युवाओं में मची होड़
रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 26 कंपनियां द्वारा 4623 पदों पर बहाली की प्रक्रिया
जमुई, श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय जमुई द्वारा एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। नियोजन मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलित के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नियोजन मेला में लगाए गए अलग-अलग कंपनियों और विभागों के स्टालों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला के युवाओं ने जिलाधिकारी के साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े। मौके पर मौजूद सभी युवा जिलाधिकारी के साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखे। जमुई के युवा जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से काफी प्रेरित है। जिले के युवा उनको अपना यूथ आइकॉन मानते हैं।
नियोजन मेला में तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए निजी कंपनियों में नियुक्ति के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। नियोजन मेला में हजारों की संख्या में जमुई के युवा पहुंचकर अलग-अलग कंपनियों में अपना साक्षात्कार दे रहे हैं। नियोजन मेला में निजी क्षेत्र के 26 कंपनियों ने अपनी भागीदारी दिया है। सभी निजी कंपनियों द्वारा जिले के युवाओं के लिए 4623 पदों पर नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जमुई जैसे नक्सल प्रभावित जिला के युवाओं को नियुक्ति देने के लिए बड़े पैमाने पर निजी कंपनियां जमुई पहुंची हैं यह बहुत ही खुशी की बात है। जो युवा सरकारी नौकरियों में सफल नहीं हो पाते हैं उनके लिए प्राइवेट सेक्टर में जॉब की अपार संभावनाएं हैं। प्राइवेट सेक्टर में कर्तव्यनिष्ठ होकर जॉब कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जो युवा या छात्र सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं वह खुद मन लगाकर पढ़ाई करें और प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करें। सरकार द्वारा सभी विभागों में तेजी से भर्ती प्रक्रिया चल रही है सभी प्रतियोगिता परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो रही है। राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में कर्मचारियों को कमी थी, जिसको सरकार द्वारा वैकेंसी निकालकर राजस्व कर्मचारी और पंचायत सचिव की नियुक्ति की गई थी। खनन विभाग में नए निरीक्षक की भी भर्ती प्रक्रिया सरकार द्वारा की गई है। स्वास्थ्य विभाग में 250 एएनएम की बहाली हुई है जिसकी पोस्टिंग सरकार द्वारा जल्द ही की जाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा समय-समय पर शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों में भर्तियां होती ही रहती है।
नियोजन मेला में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन कार्यालय के पदाधिकारी, जिलों के हजारों की संख्या में आए युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर नियोजन मेला को सफल बनाया। नियोजन मेला आज सुबह 10:00 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट