शराब ले जाने के लिए दो युवक कर रहे थे लाइनर का काम
जमुई उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर चकाई चेक पोस्ट से भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदे एक टेंपो समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब को छुपाने के लिए शराब तस्करों ने टेंपो के ऊपर कुरकुरे का कार्टून लोड कर दिया था। लेकिन जमुई उत्पाद पुलिस ने टेंपो की गहनता से जांच करते हुए टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त कर लिया है। इस मामले में उत्पाद पुलिस ने दो लाइनर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब की खेप पुलिस से बचाते हुए सही सलामत ले जाने के लिए दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आगे आगे चल रहे थे, जो लगातार टेंपो चालक से फोन पर संपर्क कर आगे रास्ते पर पुलिस चेकिंग की जानकारी दे रहे थे। लेकिन इसके बावजूद भी उत्पाद विभाग के टीम की सक्रियता से शराब की इस बड़ी खेप को बरामद करने में सफल रही।
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के धनबाद से एक टेंपो में विदेशी शराब छुपा कर लखीसराय ले जाया जा रहा है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सभी चेक पोस्टों पर गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान चकाई चेकपोस्ट पर एक टेंपो से 22 कार्टून में लगभग 198 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इसी दौरान टेंपो के साथ दो युवक एक मोटरसाइकिल पर चल रहे थे। शक होने पर उन दोनों को भी हिरासत में लिया गया, जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह लोग सही सलामत शराब को ले जाने के लिए लाइनर का काम कर रहे थे।
इस बात की पुष्टि टेंपो ड्राइवर के मोबाइल और गिरफ्तार युवक के मोबाइल के बीच कॉल डिटेल से हुई। इस मामले में उत्पाद विभाग ने नवल किशोर सिंह, कैलाश रामानी, निर्मल कुमार रजक और कर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है सभी झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले हैं। शराब लदे टेंपो के साथ-साथ लाइनर के मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
Jamui Today News Desk