जमुई, उत्पाद विभाग द्वारा शराब माफियाओं पर लगातार जिले में कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमुई सदर थाना क्षेत्र के नर्मदा गांव से 3000 किलो जावा महुआ समेत एक सौ लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग ने मौके पर बरामद जावा महुआ समेत सभी समान नष्ट कर दिया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा के जमुई थाना क्षेत्र के नर्मदा गांव में कार्रवाई की गई। सूचना मिली कि नर्मदा गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।सूचना मिलने के बाद गांव में छापेमारी की गई।उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग जब मौके पर पहुंची और अवैध शराब बनाने के लिए रखे गए 3000 kg फूला जावा महुआ सहित 100 लीटर अधनिर्मित देशी शराब बरामद की गई।
वही मौके से शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे। उत्पाद विभाग के द्वारा दर्जनों शराब की भट्टीयों को भी ध्वस्त किया गया। वहीं जमुई पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब सहित ब्लू रंग के मोटरसाइकिल के साथ सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान उमेश यादव पिता चुनचुन यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी उमेश यादव मध निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क