जमुई, शहर स्थित बायपास रोड पर एक निजी भवन के कमरे से फर्जी राजस्व कार्यालय चलने का मामला सामने आया है। यह कार्यालय लगभग 2 सालों से चलाया जा रहा था। एसडीएम अभय तिवारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में नकली राजस्व कार्यालय के कमरे से भारी मात्रा में राजस्व विभाग से जुड़े जमीन की रसीद समेत कई दस्तावेज बरामद हुआ है। इस मामले में मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जमुई सदर थाना क्षेत्र के चौडीहा निवासी अशोक यादव के रूप में हुई है।

मौके से गिरफ्तार युवक अशोक यादव लाल घेरे में
उक्त कमरे में छापेमारी के दौरान एक लैपटॉप और प्रिंटर भी मौके से बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर जमुई थाना ले जाया गया है। इस मामले में एसडीएम अभय तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्व विभाग से संबंधित एक कार्यालय निजी भवन में फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है। जिसको लेकर छापेमारी की गई है। मौके से बरामद कागजात असली है या नकली, अभी इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इस बात का खुलासा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद ही हो पाएगी।
वहीं मामले में गिरफ्तार युवक अशोक यादव ने बताया कि मैं अपने कमरे में बैठकर ऑनलाइन जमीन से जुड़ा कम कर रहा था। तभी छापेमारी हुई और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। बरहाल मामला जो भी हो बिहार में फर्जी पुलिस अफसर, फर्जी थाना का मामला सामने आने के बाद जमुई में फर्जी राजस्व कार्यालय का होना कहीं ना कहीं बड़ा सवाल पैदा करता है, की बिहार में किस तरह से लोग फर्जी ऑफिस खोलकर आम जनों को ठगी का शिकार बनाते हैं।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट