लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काला गांव स्थित बहियार में धान का बिचड़ा देखने गए किसान करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान काला गांव निवासी 54 बर्षीय सरयुग यादव के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मीपुर खड़गपुर मुख्य मार्ग के काला गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जाता है कि किसान सरयुग यादव शुक्रवार को बहियार में धान का बिचड़ा देखने के लिए गया था। जहां पहले से बिजली प्रवाहित तार जमीन मे सटा था और उसकी चपेट में आने से किसान सरयुग यादव की मौत हो गई।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट