बरहट, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग आत्मा के द्वारा बरहट प्रखंड अंतर्गत पांडो पंचायत के बनगामा में बागवानी आय का उत्तम स्रोत के विषय पर एक दिवस जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे में की जिला भर के किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, पीडी आत्मा पंकज कुमार, जीविका डीपीएम विक्रांत कुमार सिंह एवं पांडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया.
इस मौके पर जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, कि किसान पारंपरिक खेती के अलावा बागवानी की खेती में भी आय का उत्तम स्रोत है. बागवानी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आम, अमरूद, पपीता, के अलावा कई फल एवं सब्जियों से संबंधित है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बागवानी फसलों का महत्वपूर्ण योगदान है. वहीं कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने बागवानी करने को लेकर किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारियां दी. इसके बाद जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पपीता की खेती का भ्रमण कर जायजा लिया.
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उधान विभाग के एलइडी युक्त प्रचार- प्रसार रथ एवं नुक्कड़ नाटक मंडली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार – प्रसार रथ एवं नुक्कड़ नाटक मंडली जिले के विभिन्न गांव में जाकर विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में प्रचार – प्रसार कर किसानों को जागरूक करेगा. वहीं खरीफ महाअभियान अंतर्गत अनुदानित दर पर दय बीज 5 किसानों के बीच वितरण कर उत्पादन वितरण योजना की शुरुआत की गई.
कार्यक्रम में आत्मा के द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु सोलर लाइट, इनसेक्ट ट्रैप व नेपसेक स्प्रेयर को बागवानी कर रहे किसानों के बीच वितरण किया गया. इस मौके जीविका बीपीएम मनोरंजन कुमार, बी ई ओ विजय कुमार के अलावा कई अधिकारी व जिले भर के किसानों ने भाग लिया.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट