Jamui, खैरा थाना क्षेत्र के कोदबरिया गांव में देर रात नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। नवविवाहिता के परिवार वालों ने ससुर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक महिला की पहचान ज्योतिष कुमार की 19 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है। मृतक पूनम देवी की शादी 1 वर्ष पूर्व ज्योतिष कुमार के साथ में हुई थी। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों द्वारा मृतक पूनम कुमारी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था। हमेशा पूनम के पति ज्योतिष कुमार उसके पिता शंकर दास, माता मीना देवी और बहन काजल कुमारी द्वारा मारपीट किया जाता था।
परिजनों का कहना है कि पूनम देवी के ससुर शंकर दास अपनी बहू पर गलत नियत रखता था। वह उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था। गुरुवार की रात भी पूनम देवी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया। इस दौरान पूनम देवी की मां भी उसके ससुराल में ही थी। पूनम की मां जब उसको बचाने गई तो ससुराल वालों ने उसकी मां के साथ भी मारपीट किया। मारपीट की सूचना पर पूनम देवी के पिता राजू दास अपने घर बांका जिला के बेलहर के सरसंडा गांव से कुछ लोगों को लेकर ससुराल वालों को समझाने बुझाने के लिए खैरा आने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही पूनम देवी की मौत की सूचना आ गई। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका पूनम देवी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Jamui Today News Desk