जमुई,खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरयाना पुल पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बेखौफ अपराधियों द्वारा चौकीदार के साथ दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. चौकीदार अपनी पोती की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहा था. बेखौफ अपराधियों द्वारा दोपहर 3:00 बजे खैरा-सोनो मार्ग स्थित नरियाना पुल पर घटना को अंजाम दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैराकादो गांव निवासी चौकीदार दौलत तांती अपनी पोती के शादी के लिए सोमवार को गोपालपुर स्थित एसबीआइ शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर टोटो से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान खैरा-सोनो मार्ग पर नरियाना पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने चौकीदार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. चौकीदार द्वारा विरोध जताने के बाद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा चौकीदार को मारपीट कर घायल भी कर दिया है.
बताया जाता है कि तीन की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा नरियाना पुल पर टोटो को जबरन रोक दिया और उनसे रुपये भरा थैला मांगने लगा. जब चौकीदार द्वारा विरोध किया गया तो अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उनके सिर पर हमला कर दिय. जिससे उनका सिर फट गया और चौकीदार दौलत तांती गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान अपराधी उनके हाथ से रूपये का थैला लेकर फरार हो गया. दौलत तांती के थैला में रूपये के अलावा पासबुक, मोबाइल और आधार कार्ड भी था जिसको लेकर अपराधी मौके से फरार हो गए.घटना के बारे में खैरा थाना अध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि चौकीदार के साथ लूट की घटना घटी है. अपराधियों के पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट