जमुई, बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर शाम जमुई सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। अज्ञात अपराधियों ने युवक को चार गोली मारी है। अज्ञात अपराधियों द्वारा मारी गई गोली युवक के सिर और छाती में लगी है, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भछियार मोहल्ला निवासी निजाम उद्दीन के पुत्र सदाब आलम उर्फ सुड्डू के रूप में हुई है। देर शाम हुई हत्या के बाद आजाद नगर मोहल्ले में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। आजाद नगर मोहल्ले के बीचो बीच हुई इस हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने घर भछियार से अक्सर आजाद नगर अपने दोस्तों से मिलने आया जाया करता था। रविवार को भी वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए आजाद नगर आया हुआ था। इसी दौरान आजाद नगर मोहल्ले के बीचो बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक को चार गोली मार दिया गया। जिस से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। देर शाम हुए इस हत्याकांड से स्थानीय लोगों में दहशत के साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार , थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस को अभी तक अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ना ही घटना की वजह का पता चल पा रहा है।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट