जमुई, अनुमंडल कार्यालय स्थित भोलेनाथ के मंदिर में एक 40 वर्षीय तीन बच्चों के पिता ने अपनी पहली पत्नी के गुजर जाने के 3 महीने बाद ही एक तलाकशुदा महिला से शादी रचा लिया है। अचानक अनुमंडल कार्यालय के परिसर स्थित मंदिर में शादी करने पहुंचे जोड़ा को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के कौआकोल इलाके के रहने वाले 40 वर्षीय भीम पासवान चेन्नई में एक धागा फैक्ट्री में काम करता है। भीम पासवान की पत्नी का चार महीने पहले देहांत हो गया था। भीम पासवान चार महीना पहले अपनी पत्नी का श्राद्ध कर्म करने अपने गांव पहुंचा था। इसी दौरान भीम पासवान के रिश्तेदार ने भीम पासवान को जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के पुरसुंडा इलाके के रहने वाली महिला सरिता देवी का मोबाइल नंबर दिया और बताया कि महिला तलाकशुदा है अगर दूसरी शादी करनी है तो बात कर लो। जिसके बाद भीम पासवान ने उस मोबाइल नंबर पर महिला को फोन लगाया। फिर भीम पासवान और सरिता देवी के बीच लगातार फोन पर बातचीत होने का सिलसिला शुरू हो गया।
फोन पर बातचीत के दौरान में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों एक दूसरे से लगातार 2 महीना तक फोन पर संपर्क में रहे। फोन पर बातचीत के बाद दोनों के बीच ऐसा प्यार पनपा की दोनों ने अपने घरवालों को एक दूसरे के साथ शादी करने की बात बता दी। इसके बाद दोनों के घर वालों ने भी दोनों के प्रेम प्रसंग को देखते हुए शादी करने की सहमति दे दी। इसके बाद यह तय हुआ कि पहले मंदिर में शादी कराई जाएगी उसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज कराया जाएगा।
सरिता की शादी 2018 में हुई थी, पति शराब पीकर करता था प्रताड़ित
सरिता देवी ने अपनी पहली शादी को लेकर बताया कि 2018 में हमारी शादी धनबाद में हुई थी, लड़का मजदूरी करता था, लेकिन रोज शराब पीकर हमारे साथ मारपीट करता था, तंग आकर मैं अपने पति को छोड़कर मायके रहने आ गई थी। फिर हमने अपने पहले पति से तलाक ले लिया।
इधर दोनों की शादी दोनों के परिजन खुश है, अनुमंडल कार्यालय स्थित मंदिर परिसर में मौजूद स्थानीय लोग भी इस शादी की सराहना कर रहे हैं।
Jamui Today News Desk