बरहट -बिजली चोरी करने के आरोप में कनीय विद्युत अभियंता अनीश कुमार ने बरहट सेक्शन अंतर्गत के लकरा, लथ लथ,नुमर,नासरीचक के एक दर्जन से अधिक लोगों पर स्थानीय थाना में विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत चोरी करने का आरोप लकरा गांव निवासी धर्मवीर पासवान, मुनेश्वर पासवान, शंभू कुमार,सचिदानद मंडल, पवन कुमार लथ लथ निवासी अशोक यादव, गौरीशंकर यादव , नसरिचक निवासी अनिल यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रशांत यादव, हरिनारायण यादव तथा बहिरा गांव निवासी अनिल सिंह, शत्रुघ्न सिंह, राजीव सिंह, अरुण सिंह,निरोज कुमार एवं विशनपुर गांव के उमेश रविदास,सुनील दास, केडिया गांंव निवासी सिवन यादव,चंदन यादव,तथा वीरेंद्र यादव शामिल है।मिली जानकारी के अनुसार कनीय विद्युत अभियंता अनीश कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी की सेक्शन अंतर्गत के कुच्छ इलाके में विद्युत चोरी की जा रही है।उक्त सूचना के आधार पर विद्युत चोरी को रोकने के लिए छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया गया।इसी दौरान इन लोगों घर में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया गया।जांचोपरांत इन लोगों नेे किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। छापामारी विद्युत अभियंता अनीश कुमार एवं लोकनाथ कुमार केे नेतृत्व में की गई।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट