सोनो (जमुई), थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में 7 ग्रामीणों पर अवैध बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार और उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गंदर पंचायत कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें कई उपभोक्ता अवैध और बाइपास बिजली चोरी के दोषी पाए गए। छापेमारी दल में शामिल कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार, ईएसइ स्टाफ दिलीप कुमार, मानव बल में शामिल रामदेव कुमार, प्रमोद कुमार , तजमुल अंसारी और मिथिलेश कुमार की टीम जब गंदर के बरहाबांक गांव सहित अन्य जगहों पर पहुंची तब उन्होंने विनोद यादव के पुत्र राम लखन यादव पर 529 वॉट बाईपास बिजली उपयोग का दोषी पाते हुए ₹ 17599 का जुर्माना, सौदागर यादव की पत्नी सुनीता देवी पर 234 वाट अवैध बिजली उपयोग का दोषी मानते हुए ₹7049 का जुर्माना, सूरज यादव की पत्नी गीता देवी पर 469 वाट अवैध बिजली का दोषी मानते हुए ₹14132 का जुर्माना, कटावत गांव निवासी दिनेश मंडल की पत्नी आशा देवी पर 529 वाट बाईपास बिजली उपयोग का दोषी मानते हुए ₹15938 का जुर्माना, कोदो मंडल के पुत्र जीवन मंडल पर 685 वाट बाईपास बिजली उपयोग का दोषी मानते हुए ₹20632 का जुर्माना, गौतम मंडल की पत्नी बिंदु देवी पर 607 वाट बाईपास बिजली उपयोग का दोषी मानते हुए 18276 रूपए और गिधाडीह निवासी संजय यादव के पुत्र सुखदेव यादव पर 165 वाट अवैध बिजली उपयोग का दोषी मानते हुए 17534 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की अनुशंसा की गई।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट