जमुई शहर के बोधबन तलाव स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबारी चन्दन कुमार के घर में भीषण आग लग गई। भीषण आगलगी से कारोबारी को लगभग 70 से 80 लाख का नुकसान हुआ है। आग चंदन कुमार के दुकान के ऊपर पहली मंजिल पर लगी थी। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। जिसके बाद फायर विभाग की कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटो पानी की बौछार करने के बाद आग पर काबू पाया ।
आग पहली मंजिल पर लगी थी, जिसके वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मी बाहर से सीढ़ी लगाकर आग लगने वाली जगह पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिसके वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आग लगने वाली जगह पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस मामले में कारोबारी चंदन कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह से 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग किस वजह से लगी वह पता नहीं चल पाया है।
वहीं इस मामले में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर विभाग की चार छोटी गाड़ी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। क्योंकि ऊपर जाने का रास्ता थोड़ा सकरा था जिसके वजह से टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है। कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जाएगा।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.