जमुई शिक्षा विभाग के कार्यालय में शाम करीब 5:00 बजे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद कार्यालय परिसर में खलबली मच गई। इस आगलगी में बिजली के बोर्ड के नीचे रखे गए कई महत्वपूर्ण फाइल आग में स्वाहा हो गया। आग लगने की सूचना शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा जमुई फायर ब्रिगेड को दिया गया। सूचना के उपरांत फायर ब्रिगेड की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और फाइलों में आग पकड़ लिया।
आपको बताते चले की शिक्षा विभाग के कार्यालय में रिनोवेशन का काम जारी है। जिसके वजह से कई फाइलों और दस्तावेजों को ऑफिस से निकाल कर ऊपरी तल जाने वाले सीढ़ी के समीप रखा गया है। उसी जगह पर शिक्षा विभाग का बिजली का पैनल भी लगा हुआ है। जिसमे शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
वही इस घटना के बारे में फायर ब्रिगेड के कर्मी राम बहादुर राम ने बताया कि सूचना मिली की शिक्षा विभाग में आग लग गई है।सूचना मिलने के बाद जब वहां आकर देखा तो सीढ़ी घर में रखें सभी फाइले जल रही थी। उन्होंने बताया कि हम लोग जब पूर्व में ऑडिट में आए थे,तो इन लोगों को पहले सतर्क कर दिए थे कि यहां से सभी फाइले को हटा लीजिए। लेकिन इसे लापरवाही समझे, हम लोगों के सुझाव के बाद भी वहां से फाइल को नहीं हटाया गया। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर आग लगी है वहां से पूरे विभाग में बिजली सप्लाई किया जाता है। सीढ़ी रूम में ही बिजली के मेंन कनेक्शन होने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
Jamui Today News Desk