जमुई, खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में देर शाम एक सोफा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। भीषण आग लगी से सोफा गोदाम में रखे लाखों रूपए का सोफा जलकर खाक हो गया। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो बन गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना सोफा गोदाम के मालिक मोहम्मद अब्बास खान और इमरान खान को दी गई। घटना के बाद मौके पर गांव के सकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई और उन लोगों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया।
इसी दौरान आगलगी की सूचना जमुई फायर ब्रिगेड को दिया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ,लेकिन आग पर काबू पाने में स्थानीय ग्रामीण विफल रहे। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये का सामान व फर्नीचर जलकर राख हो गया। कुछ देर के बाद खैरा थाना के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है।
गोदाम मालिक मोहमद अब्बास खान और इमरान खान के अनुसार सामान के नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन लाखों के नुकसान की आशंका है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मोहम्मद अब्बास खान का राजा चौक सोफा का गोदाम था। जहां वह अपने परिवार के साथ सोफा बनाने का काम करता था। ग्रामीणों ने बताया कि अब्बास खान 4 साल से सोफा बनाने का काम कर रहा था।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क