जमुई, जिले के सोनो थाना क्षेत्र में बलथर पुल के समीप एक कार चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए दूसरी कार के दाहिने साइड में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद कार से चार से पांच लोग उतरे और दूसरे कार सवार के साथ गाली गलौज और मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। जब दूसरे कार सवार द्वारा इस बात का विरोध किया जाने लगा तो आरोपियों ने दूसरे कार सवार के ड्राइवर को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और एक लाख की फिरौती की मांग कर डाली।
इसके बाद पीड़ित कार मलिक गुंजन अग्रवाल ने अपने ड्राइवर ललिन कुमार की अपहरण होने की सूचना सोनो थाना के पुलिस को दिया। जानकारी मिलने के बाद सोनो थानाध्यक्ष ने इस बात की जानकारी अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया। इसके बाद एसपी चंद्र प्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में अपहृत ड्राइवर के बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 4 घंटे के अंदर अपहृत ड्राइवर ललिन कुमार को बरामद करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अल्टो कार, एक पल्सर मोटरसाईकिल और दो मोबाईल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केन्दुआ गांव के गौतम कुमार उर्फ छोटु पिता-सच्चिदानंद सिंह और संतोष सिंह पिता कृष्णनंदन सिंह के रूप में हुई है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट