जमुई पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को लॉटरी जीतने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को SMS और फोन कर लॉटरी जीतने की बात बताता था उसके बाद जीती हुई लॉटरी की रकम प्राप्त करने के लिए लोगों को प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर फ्रॉड करते हुए खातों में रकम जमा करा लिया करता था। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि यूको बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा सूचना मिली थी की अमित कुमार दुबे के खाते में करोड़ों रुपए का लेनदेन फ्रॉड तरीके से किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल द्वारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से साइबर फ्रॉड अमित कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अमित कुमार के पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जाने वाला एक स्मार्टफोन, अलग-अलग बैंकों का एटीएम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड अमित कुमार दुबे के निशानदेही पर खैरा थाना क्षेत्र निवासी उसके अन्य चार साथी उपेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार ,राजेश कुमार, शिव प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों अन्य साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड समेत कई पासबुक बरामद किया है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट