पैरा मटिहाना दुर्गा पूजा को लेकर किया शान्ति समिति का बैठक
सोनो थाना पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। शांति समिति की बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, साथ ही दिशा निर्देश का पालन कराया जाने को लेकर सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, झाझा अंचल निरीक्षक प्रताप सिंह, अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को थाने क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडाल तक प्लैंग मार्च निकाला और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील किया।
बता दें कि यह प्लैंक मार्च थाना परिसर से निकलकर सोनो, पैरामटिहाना, बटिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर सहित पूजा पंडाल तक पहुंचा, जहां पूजा समिति सदस्यों से मुलाकात कर विभिन्न कार्यक्रमों की विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। यह प्लैंक मार्च सामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाला गया था। इस दौरान लोगों से बात करते हुए थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना समाज के प्रत्येक लोगों की जिम्मेवारी है। त्योहार हमेशा खुशियों के साथ खुशियों का संदेश लेकर आता है। ऐसे में समाज की प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे त्योहारों को भय मुक्त वातावरण में मनाए। इस मौके पर उपस्थित पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव, पैरामटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, चन्द्र शेखर मंडल, मुकेश मंडल, पप्पू यादव, सोनो थाना के एसआई राजेश कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार समेत पुलिस बल जवानों भी मौजूद थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट