सोनो, थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पूजा पर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने को लेकर सोमवार को थाना क्षेत्र अन्तर्गत फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सोनो थाना प्रभारी दीनानाथ सिंह पुलिस जवानों के साथ दर्जनों से अधिक पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान शांति एवं सौहार्द के बीच सरस्वती पूजा मनाने की विशेष अपील की गयी। फ्लैग मार्च सोनो थाना से निकलकर, सोनो बजार, पैरामटिहाना, ढोढरी, सरधोडीह, ओरैया, बटिया , कालीपहाडी, डूमरी होते हुए पूरे थाना क्षेत्र के हर चैक-चैराहा, का भ्रमण किया। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर विशेष नियंत्रण रखने के उद्देश्य से विशेष हिदायतों के साथ चेतावनी दी गई। सरस्वती पूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह भी है, किसी भी प्रकार की अनहोनी या उपद्रव की स्थिति में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात रहेगी।
इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई । पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदीयां रहेगी। मौके पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, एसआई विशाल कुमार सिंह के अलावा दर्जनों पुलिस बल कर्मी मौजूद थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट