Jamui, जमुई और सिकंदरा में हुआ एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत। 100.1 फ्रीक्वेंसी पर जमुई और सिकंदरा के लोग ले सकेंगे एफएम रेडियो में गाने और कार्यक्रम का आनंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश में 91 आकाशवाणी एफएम रेडियो का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। पूरे देश में 91 नए आकाशवाणी एफएम रेडियो स्टेशन में से जमुई और सिकंदरा में दो एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात प्रधानमंत्री ने दिया है। जमुई और सिकंदरा में 100 वाट आकाशवाणी एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिले में 2 नए FM रेडियो स्टेशन की शुरुआत हो जाने से जिले भर के लोग अब एफएम रेडियो का आनंद अपने मोबाइल फोन और ट्रांसमीटर के माध्यम से ले सकेंगे। दोनों एफएम रेडियो स्टेशन का रेंज 20 किलोमीटर के दायरे में काम करेगा। जिससे जिले के कई प्रखंड और गांव एफएम रेडियो की फ्रीक्वेंसी से जुड़ जाएंगे। एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत जिले में हो जाने से जिले के लोग फिल्मी गानों के साथ साथ सरकारी योजनाएं एवं कृषि से संबंधित जानकारी समेत कई मनोरंजक कार्यक्रमों का लुफ्त ले सकेंगे।
नए एफएम रेडियो स्टेशन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, चंदन सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तारापुर, राहुल भावेश, सुभाष पासवान समेत लोजपा के दर्जनों कार्यकर्ता समेत जिले के समाजसेवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज साह , डॉक्टर एसएन झा, जिला परिषद सदस्य अनिल साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट