जमुई, गुरुवार को जिले के खैरा प्रखंड के डुमरकोला गांव में 74 घरों पर जमुई प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद किया गया है। गांव के 74 घरों पर निर्माण कार्य गैरमजरूआ भूमि और सड़क के भूमि पर अतिरिक्त निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिसको मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के निगरानी में बुलडोजर चलाकर अतिरिक्त अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया।
खैरा अंचलाधिकारी श्रीराम उरांव ने बताया कि खैरा अंचल क्षेत्र के डूमरकोला गांव में ग्रामीण सड़क के अतिक्रमण को लेकर वर्ष 2017-18 में गांव के श्याम सुंदर यादव नामक व्यक्ति ने मामला उठाया था। जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट चला गया। हाईकोर्ट में सुनवाई होने के बाद इसमें फैसला आया है तथा उन सभी घरों को तोड़कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। तीन जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के किनारे बने सभी 74 घरों को तोड़ा जा रहा है।
अंचलाधिकारी ने बताया यह पूरी करवाई खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान और मेरे देखरेख में हो रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 9:00 बजे से होनी थी। ग्रामीणों के कुछ विरोध के कारण 3 घंटे विलंब से शुरू हुई। बता दे कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से पूर्व बुधवार को माइकिंग कराकर भी इसकी जानकारी लोगों को दी गई है तथा उन्हें पूर्व में भी समय दिया गया था और स्वयं ही अपने घरों को खाली करने का भी निर्देश दिया गया था। पर ग्रामीणों के द्वारा ऐसा नहीं करने पर अब प्रशासन द्वारा इस पूरी कार्रवाई को किया जा रहा है। एक साथ 74 घरों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाए जाने पर गृह स्वामियों में आक्रोश भी देखा गया।
धर्मेंद्र कुमार के साथ आशीष झा की रिपोर्ट