Jamui :-जमुई रेलवे स्टेशन पर 1 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बना नया फुट ओवरब्रिज को गुरुवार से चालू कर दिया गया है। वहीं पुराने फुट ओवरब्रिज को मरम्मती के लिए लोहा का बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया। मौके पर जानकारी देते हुए आईओडब्लू ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि 34 लाख रुपए की लागत से पुराने पुल का मरम्मती कार्य होगा। यह पुल तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही अमृत भारत योजना के तहत एक और फुट ओवरब्रिज पुराने ओवरब्रिज के आगे बनाने की बात कही गई ,जो 12 मीटर चौडा तथा 37 मीटर लंबा होगा।
जमुई को स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए 23 करोड़ 36 लाख रूपए आवंटित किया गया है ,जिससे जमुई स्टेशन को विकसित कर आधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है । इसमें न्यू स्टेशन बिल्डिंग,12 मीटर का फुट ओवरब्रिज, अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर फ्लैग पोस्ट तथा कैफेटेरिया तथा वेटिंग हाल, पार्किंग एरिया में वृद्धि , दिव्यांग सुविधा, प्रवेश द्वार का विकास, अप एवं डाउन प्लेटफार्म पर लिफ्ट तथा रिसेप्शन काउंटर को विकसित करना बताया गया है।
इसके साथ ही यात्री प्रतीक्षालय , शौचालय , सोलर प्लांट , वाटर कूलर , एयर कंडीशनर , वाई फाई , डिजिटल घड़ी आदि अन्य सुविधाएं भी स्टेशन पर शीघ्र देखने को मिलेगी। इस मौके पर मौके पर एसएम अनिल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित रेलवे कर्मी मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट