बरहट :-मलयपुर -लक्ष्मीपुर मुख मार्ग जावातारी चौक के समीप सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव ने एस, एस सिटी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व मंत्री ने अस्पताल का जायजा लिया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव ने कहा कि बरहट पिछड़ा इलाका है। इस क्षेत्र में अस्पताल खुल जाने से मरीजों को इलाज कराने में काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेन्सी सेवा उपलब्ध है। प्रतिदिन जेनरल सर्जन डॉ शोभाकांत पांडेय , फिजिशियन डॉ अभिषेक गौरव ,महिला चिकित्सक डॉ सुधा कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए तीन डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध होगी।प्रतिदिन महिलाओं के लिए परिवार नियोजन मुफ्त किया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को फ्री एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी, आईसीयू में आधुनिक मशीन लगाया गया है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव,थानाध्यक्ष बरहट एके आजाद ,मुखिया कपिलदेव प्रसाद, समाजसेवी संजय यादव वार्ड सदस्य संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट