जमुई, मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा जमीन खरीदने और बेचने वालों को निबंधन कार्यालय आने और जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा की शुरुआत की गई है। जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय खुद बस में बैठकर कुछ दूर सफर कर बस में मौजूद सुविधाओं आनंद उठाया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के जमुई और चकाई दोनों रजिस्ट्री कार्यालय में एक-एक बस मुहैया कराई गई है। रजिस्ट्री सटल निशुल्क बस सेवा के द्वारा जमीन खरीदने और बेचने वालों के साथ साथ पहचानकर्ता को भी रजिस्ट्री कार्यालय तक निशुल्क लाया और पहुंचाया जाएगा। बस की बुकिंग रजिस्ट्री के स्लॉट के आधार पर की जाएगी। यह सेवा मुफ्त में दी जाएगी। निशुल्क बस के माध्यम से मॉडल डीड में बढ़ोतरी लाना विभाग का उद्देश्य है। खरीद-बिक्री करने वाले को इससे सहूलियत मिलने की संभावना है।
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि अभी शुरुआत में चकाई और जमुई दोनों निबंधन कार्यालय में एक-एक बस की शुरुआत की गई है, भविष्य में बसों में भीड़ को देखते हुए लोगों की सुविधाओं के अनुरूप और भी बसों का परिचालन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के साथ उप समाहर्ता स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक समेत निबंधन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट