जमुई, पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में बिहार पुलिस एवं अर्धसैनिक पुलिस बल के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैंच में सीआरपीएफ 215 बटालियन एवं एसएसबी 16वी वाहिनी के जवानों के बीच दो राउंड का मैच खेला गया। पहले राउंड में सीआरपीएफ के जवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जवानों 27 पॉइंट व एसएसबी 16 वी वाहिनी के 25 पॉइंटहासिल किया। वहीं दूसरे राउंड में सीआरपीएफ एसएसवी जवानों के बीच कांटो का टक्कर रही। जिसमे एसएसबी 16 वी वाहिनी के जवानों 24 पॉइंट व सीआरपीएफ के जवानों ने 26 पॉइंट हासिल कर मैच पर कब्जा जमा लिया। जिसका फाइनल मुकाबला 12 तारीख शुक्रवार को खेला जाएगा।
वही मैच मुख्य अतिथि के तौर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी पियूष बरनवाल पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों को पुलिस अधीक्षक ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, कि बिहार पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के बीच मैच का आयोजन किया गया है। ड्यूटी के साथ खेल भी जरूरी है हम आशा करते हैं कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।वही वन प्रमंडल पीयूष बरनवाल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान खेल भी जरूरी है आप लोग कितने चुनौतियों का सामना कर ड्यूटी में मुस्तैद रहते हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का खेल आयोजन होने से पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित होते हैं। जो भी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहले स्थान प्राप्त करेंगे उसे ₹5001 व दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम को ₹3001 की राशि देकर उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य, द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, सार्जेंट राजीव कुमार के अलावा बड़ी संख्या पुलिस जवान बल मौजूद थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट