जमुई जिले के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के बैजलपुरा में शुक्रवार देर शाम को गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि गैस रिसाव के कारण अचानक धमाका हुआ, जिससे घर में आग लग गई। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और यह सुनते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। घर में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ।

आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस विस्फोट में गैस सिलेंडर के दो टुकड़े हो गए, सिलेंडर का निचला हिस्सा घर के अंदर ही मौजूद रहा, जबकि ऊपर का हिस्सा विस्फोट के कारण उड़कर छत को तोड़ते हुए उड़ गया। इस दुर्घटना में नरेश रविदास का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
घर में आग लगने से गृहिणी रीना देवी ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें नगद 30 हजार रुपये और जरूरी कागजात भी जल गए। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की अपील की है।
Jamui Today News Desk