Jamui -बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम में शुक्रवार को मछली का चारा देने के दौरान मिट्टी के टीला पर विशालकाय मगरमच्छ देखा गया। मगरमच्छ की लंबाई लगभग 12 फीट बताई जा रही है। हालांकि मगरमच्छ द्वारा किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई और धीरे-धीरे वह पानी में चला गया। मगरमच्छ मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ डैम पर जमा हो गया लेकिन तब तक मगरमच्छ पानी में जा चुका था।
मछली पालन के केयरटेकर मनोज कुमार ने बताया कि नित्य दिन की तरह जब वह अपने साथियों के साथ दोपहर मछली को चारा देने डैम में गए तो मगरमच्छ टीला पर सोया था। उन्होंने डैम में दो मगरमच्छ होने की बात बताई। मगरमच्छ देखे जाने के बाद उन्होंने बरहट थाना तथा वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम एवं बरहट थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
बरहट थानाध्यक्ष ने आम लोगों से डैम के पानी में नहीं उतरने की बात कही है। इस संबंध में रेंजर चरित्र चौधरी ने कहा कि शनिवार को डैम में जाल डाल उसके रेस्क्यू करने का प्रयास किया जाएगा। अगर मगरमच्छ पकड़ा गया तो उसे टीम के सदस्य द्वारा गंगा नदी में छोड़ दिया जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.