चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख ने रोजगार को बताया प्रमुख मुद्दा
सोनो प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय आश्रम में 75 गरीब विवाहित कन्याओं के बीच सामग्री वितरण किया गया, जिसमे दांपत्य जीवन में उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट दिया गया। इससे पहले भी चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा चकाई विधानसभा में लगभग 2700 विवाहित कन्याओं के बीच उपहार सामग्री का वितरण किया जा चुका हैं। मौके पर चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख ने कहा की नेताओं की तरह मेरा सपना रोड और पुल बनाने तक सीमित नहीं है, मैं चाहता हूं की यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार श्रृजन कर सकूं और ऐसा कोई कार्य करूं जिससे जन – जन को लाभ पहुंचे। मैंने देखा है की हमारे यहां बहुत सारी चीजों को वैल्यू नही दी जाती है। उसको विदेशों में अच्छे कीमत पर खरीदी जाती है। आने वाले समय में मैं कोई ऐसा कार्य करुंगा जिससे सभी लोगों को यहीं पर रोजगार मिले। मैं चकाई विधान सभा में बहुत जल्द अस्पताल का भी निर्माण कराने जा रहा हूं ताकि हमारे फाउंडेशन के सदस्यों का निःशुल्क ईलाज किया जा सके। हम चाहते हैं की शिक्षा में आधुनिकता पर जोर दे कर बेरोजगारी को दूर कर सकें और महिला के लिए सार्वजनिक स्थलों में शौचालय का निर्माण हो ताकि हमारी माताओं और बहनों को शौच करने की समस्या से निजात दिला सकूं।
चंदन सिंह ने इस कार्यक्रम में पहुंचे चकाई और सोनो प्रखंड के तमाम गणमान्य प्रबुद्ध जन, समाज सेवी, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह जी के साथ एवं चंदन सिंह पूर्व तारापुर विधानसभा प्रतिनिधि साथ चकाई और सोनो से चलकर आए हुए भाइयों, माताओं, बहनों, और फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट