Jamui -कहते हैं दो दिलों के बीच जब सच्चा प्यार हो तो उसे एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। वह सात समुंदर पार कर भी अपना प्यार पाने को आतुर रहती है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को मलयपुर में भी देखने को मिला जब एक युवती अपने प्यार को पाने 800 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के उमरिया जिला से शनिवार की रात जमुई स्टेशन पहुंची। देर शाम हो जाने के कारण वह शनिवार को अपने प्यार तक नहीं पहुंच पाई तो रात स्टेशन पर ही बिताई।
रविवार को सुबह वह लड़के का पता पूछते पूछते उसके घर पर पहुंची तो लड़के के परिजन सारी बातों से अवगत हुए।तब समाज के कुछ शुभचिंतकों ने लड़का और लड़की को पतनेश्वर मंदिर में ले जाकर शादी करवा दिया। प्रेमी मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता लोहार टोला का रहने वाला शिवम कुमार पिता सेठ विश्वकर्मा बताया गया है। परिजनों ने बताया कि शिवम कुमार तीन वर्ष पहले मजदूरी करने सूरत गया था। वही मध्यप्रदेश के उमरिया जिला , थाना- भुंडी,गांव-कौडिया वार्ड नंबर 5 की रहने वाली रीतू कुमारी पिता राम किशोर प्रसाद की बेटी जो उसी धागा मिल में काम करती थी।
दोनों तीन साल से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे। छठ पूजा में प्रेमी अपना घर मलयपुर आ गया फिर वापस काम पर नहीं गया। पर्व में प्रेमिका भी अपना घर गई। वापस सुरत आने पर जब वह प्रेमी शिवम को काम पर नहीं देखी तो बेचेन हो गई। तब उसने उसके घर जमुई आने की ठानी। 12 दिसंबर को वह अहमदाबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़कर शनिवार की रात जमुई स्टेशन पहुंच गई और रविवार को पतनेश्वर मंदिर में शादी रचा ली। स्थानीय लोगों सहित लड़की के शुभचिंतकों ने वर वधू को आशीर्वाद देकर विदा किया। बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट