जमुई,मलयपुर स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के किसान यांत्रिकीकरण मेला में अधिक से अधिक लाभ लें ।मेला में खरीदे गए यंत्रों पर सरकार द्वारा 40% से 80% तक सब्सिडी दी जाएगी। मेला में जिलाधिकारी ने ब्रश कटर एवं मल्टी क्रॉप थ्रेशर खरीदने वाले किसानों को अपने हाथों से परमिट देकर प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात उन्होंने घूम घूम कर यांत्रिकीकरण मेला का जायजा लिया।
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया की जिले के 2072 किसानों ने कृषि यंत्र खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जिसमें 754 किसानों को परमिट जारी किया गया। ऑनलाइन आवेदन में किसानों द्वारा राइस मिल, पंप सेट, चारा काटने का मशीन, लपेटा पाइप, क्रॉप पावर स्पेयर खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखाई। इसके लिए ही अधिक आवेदन आए। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 16 काउंटर लगाए गए ।मेला में एक करोड़ 53 लाख 53 हजार आवंटित राशि खर्च करने की बात कही। उन्होंने किसानों से कहा वैसे किसान जो यंत्रों की खरीद करते हैं 1 सप्ताह के अंदर उनके खाते में सब्सिडी की राशि चली जाएगी। मेले में किसानों द्वारा अपने फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें जीविका समूह द्वारा मशरूम ,बागवानी, सब्जी का प्रदर्शन किया गया। उत्तम फसल पैदा करने वाले किसानों को प्रोत्साहित भी किया गया। डीएम द्वारा जीविका दीदियों को भी स्वयं सहायता समूह के लिए राशि प्रदान की गई। मौके पर जीविका समूह के प्रमुख संजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभिकरण रितेश रंजन, सहायक निदेशक प्रशांत, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट